सावरकर टिप्पणी मानहानि केस: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर वकील ने पुणे कोर्ट में जताई गंभीर आशंका

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियों को लेकर चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में उनके वकील ने पुणे की विशेष सांसद-विधायक अदालत में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए एक याचिका दायर की है।
वकील मिलिंद पवार ने याचिका में कहा कि कथित “वोट चोरी” का पर्दाफाश करने के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा पर खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता आर.एन. बिट्टू ने गांधी को “आतंकवादी” कहा, जबकि भाजपा नेता तरविंदर मारवाह ने उन्हें खुली धमकी दी कि अगर “अच्छा व्यवहार नहीं किया तो उनका भी अपनी दादी जैसा हश्र होगा।”
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मामले के शिकायतकर्ता सत्याकि का संबंध सावरकर और गोडसे परिवार से है और वे अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर सकते हैं। वकील ने तर्क दिया कि महात्मा गांधी की हत्या एक विचारधारा-आधारित सुनियोजित साजिश का नतीजा थी, और मौजूदा राजनीतिक माहौल में इतिहास दोहराने की आशंका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
पवार ने अदालत से आग्रह किया कि शिकायतकर्ता के वंश और उससे जुड़ी हिंसक प्रवृत्तियों के इतिहास को देखते हुए तथा मौजूदा हालात में, राहुल गांधी को सावरकर की विचारधारा मानने वाले व्यक्तियों से खतरे की पूरी संभावना है।

