काशी में शुरु हुई घुसपैठियों की तलाश, महापौर ने दिया शत प्रतिशत जांच का निर्देश

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के द्वारा अपराह् में स्मार्ट सिटी के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में सबसे पहले जल निगम के अधिकारियों से सीवरेज पाईप लाईन डालने के बारे में जानकारी चाही गयी, जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा संतोषप्रद उत्तर न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रत्येक दशा में 20 दिसम्बर, तक डी0पी0 आर0 तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
महापौर के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया क मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की जॉच शत प्रतिशत ठीक ढंग से कराकर उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दिया जाय, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। मा0 महापौर के द्वारा 6 माडल वार्डो की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी चाही गयी।
अपर नगर आयुक्त सविता यादव के द्वारा बताया गया कि 6 माडल वार्डो में मानक के अनुरूप कार्य किया जा रहा है, सभी घरों से डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन किया जा रहा है तथा सोर्स सेग्रिगेशन पर कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि शेष 10 वार्डो को माडल वार्ड के रूप चयन करने की कार्यवाही की जाय तथा इन वार्डो में संसाधनों की आवश्यकता की पूर्ति की जाय।
महापौर के द्वारा बताया गया कि रविवार को पूरी क्षमता के साथ नगर की सफाई नही हो रही है, निर्देशित किया गया कि इस पर सुधार करते हुये रविवार को भी सफाई व्यवस्था ठीक किया जाय तथा कूड़े का उठान प्रतिदिन 11 बजे तक किया जाय। मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कूड़ा गाड़ियों में शत प्रतिशत जी0पी0एस0 लगाया जाय तथा सभी गाड़ियों को अधिकृत सर्विस सेन्टर पर पर मरम्मत कराया जाय, इस किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय साथ ही सभी गाड़ियों की प्रतिदिन का माइलेज एवं एवरेज रिपोर्ट के आधार पर चेक किया जाय।
महापौर के द्वारा अपर नगर आयुक्त अमित कुमार को निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र में शत प्रतिशत सभी होटलों, लाज, बारात घर, हास्पिटल, कोचिंग संस्थान, इत्यादि की जॉच कराकर छूटे हुये संस्थानों का लाइसेन्स जारी किया जाय। विज्ञापन मद में इस वित्तीय वर्ष में रु0 12 करोड़ की वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया। जोनल अधिकारी सारनाथ वी0के0 गुप्ता को शालीनता के साथ समयबद्ध प्रकार से कार्य करने हेतु निर्देेशित किया गया।
मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय चल रहे एस0आई0आर0 के कारण बहुत से लोगों के द्वारा गलत ढंग से जन्म प्रमाणपत्र बनावाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इसकी जॉच के लिये अपर नगर आयुक्त सविता यादव के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर जॉच कराने के निर्देश दिये गये तथा गलत प्रमाणपत्र जारी होने वाले प्रमाणपत्रों को निरस्त करने तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
महापौर के द्वारा ई0ई0एस0एल0 के द्वारा लगाये गये लाइटों को परिवर्तन करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये। सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि पिछली बार उ0प्र0 में वाराणसी चौथे स्थान पर था, इस बार शत प्रतिशत वसूली कर प्रथम स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। नामान्तरण दाखिल खारिज को प्रत्येक दशा में 45 दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाली संस्था के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप यूजर चार्ज की वसूली न करने पर पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुसार कटौती करने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु अभी तक कार्यवाही न करने पर मा0 महापौर के द्वारा नगर स्वास्थय अधिकारी डा0 एसए0के0 चौधरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये आज की धनराशि की कटौती हेतु निर्देशित किया गया।
अन्य निर्देशः-
- जलकल द्वारा नये लगाये गये 13 ट्यूबवेलों पर विद्युत करनेक्शन न होने पर मा0 महापौर के द्वारा प्रबन्ध निदेशक को दूरभाष पर तत्काल कनेक्शन कराने हेतु अवगत कराया गया।
- जलकल विभाग में नगर की सफाई हेतु एक सुपर शाकर मशीन रु0 2 करोड़ की लागत से क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।
- कंचनपुर एवं सारंगतालाब में बन क्षेत्र बनाने की कार्यवाही तेज गति से करने के निर्देश दिये गये।
- लगाये गये सभी वृक्षों की जियोटैग फोटो एवं नियमित रूप से पानी देने के निर्देश दिये गये।
- अस्सी घाट क्षेत्र में नियमित रूप से अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
- सभी छोटे पार्को को चिन्हित कर उनका सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त, सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, अमित कुमार, संगम लाल, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, जितेन्द्र कुमार आनंद, सहायक नगर आयुक्त मृत्युजंय नारायण मिश्र, अनिल यादव, मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, आदि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

