पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट, 48 पर्यटक स्थल बंद

जम्मू, जनमुख न्यूज़। कश्मीर में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। खुफिया एजेंसियों की चेतावनी और सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिशों के आधार पर राज्य प्रशासन ने 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह फैसला पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन घाटी में सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने एक अमानवीय हमला करते हुए 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले पर्यटकों की पहचान की, धर्म पूछा और हिंदू होने पर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। मृतकों में अधिकांश पर्यटक शामिल थे, जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इस हमले में करीब 14 लोग घायल भी हुए हैं।
हमले की जिम्मेदारी पहले लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (टीआरएफ) ने ली थी, हालांकि बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया। 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस हमले के बाद घाटी में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल सक्रिय हो गए हैं, जिन्हें नई गतिविधियों के निर्देश मिले हैं। इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कई पर्यटन स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे केवल उन्हीं स्थानों की यात्रा करें, जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं और जो अधिकृत रूप से खुले हैं। यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन की सलाह और दिशा-निर्देशों को जरूर जांचें।

