जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी हुई

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। जम्मू कश्मीर में २५ सितंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले राजौरी जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव से पहले सुरक्षा उपायों के तहत कई इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की जांच की जा रही है।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की २६ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जिन सीटों पर चुनाव होंगे वे हैं कंगन (एसटी), गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चडूरा और गुलाबगढ़ (एसटी) शामिल है। यह रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट – सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुद्धल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) पर भी आयोजित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्प्रâेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की किस्मत का फैसला होगा। उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। मैदान में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में नौशेरा विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना और सेंट्रल-शालटेंग सीट से जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा शामिल हैं। नेशनल कॉन्प्रâेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को गंदेरबल जिले में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच एक चुनावी रैली की। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा नीत सरकार पहले ही जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा कर चुकी है और लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी केवल वही दोहरा रहे हैं, जो भाजपा ने बहुत पहले वादा किया था।चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान १८ सितंबर को पूरा हो गया था।जिसमें सात जिलों की २४ सीटों पर ६१.१३ प्रतिशत मतदान हुआ था। जम्मू-कश्मीर में दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान क्रमशः २५ सितंबर और १ अक्टूबर को होगा। हरियाणा में मतगणना के साथ ही ८ अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *