होटल के कमरे में छात्रा की लाश मिलने से सनसनी, कॉलेज के लिए निकली थी घर से

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद क्षेत्र अंतर्गत रुपापुर में नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक चर्चित होटल के कमरे में मंगलवार शाम एक 22 वर्षीय छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान अल्का बिंद पुत्री चंद्रशेखर बिंद निवासी मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) के रूप में हुई है, जो एमएससी की छात्रा थी।
अल्का सुबह अपने घर से रुपापुर स्थित कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। चिंतित परिजनों ने जब कॉलेज में पूछताछ की तो पता चला कि वह दिनभर कॉलेज आई ही नहीं थी। खोजबीन के दौरान कॉलेज से महज 500 मीटर दूर स्थित एक होटल के कमरे में उसकी लाश बेड पर पड़ी मिली।
होटल संचालक ने तत्काल मिर्जामुराद पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डीसीपी गोमती जोन राकेश पटेल, एसीपी राजातालाब और मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी जांच-पड़ताल की।
युवती की पहचान होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। खबर लिखे जाने तक पुलिस होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

