सरसों के खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां पुलिस चौकी के पास आज सुबह सरसों के खेत में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह गांव के लोगों को सरसों के खेत में एक युवक की कमर से ऊपर जली हुई लाश पड़ी दिखी। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। तब तक आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव की पहचान कोटवां गांव निवासी भाई लाल पटेल के रूप में हुई।
शव की शिनाख्त होने के बाद भाई लाल के परिजनों ने कोटवां में चक्का जाम कर दिया। परिजन चक्का जाम के साथ पुलिस के खिलाफ नारे बाजी कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। चक्का जाम की सूचना पर पहुंचे एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा परिजनों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की और आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।
घटना की सूचना पाकर डीसीपी वरुणा जोन, एसीपी रोहनिया और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव जलाने का लग रहा है।

