शेयर बाजार, अदाणी समूह के बयान से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अमेरिका में लगाए गए आरोपों को अदाणी समूह की ओर से नकारे जाने के बाद बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखा गया। ३० शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में १६६.१ अंक चढ़कर ८०,१७०.१६ अंकों और ५० शेयरों वाला निफ्टी ७४.३५ अंक की बढ़त के साथ २४,२६८.८५ अंकों तक पहुंच गया है।ऐसी रही बाजार की चाल शुरुआती सौदों के बाद दोनों ही सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई सूचकांक ६०.२६ अंक चढ़कर ८०,०५५.५८ अंक पर और निफ्टी १६.५५ अंक की बढ़त के साथ २४,२११.१० अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध ३० कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई।

