शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी भी उछला

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। घरेलू शेयर बाजार शु्क्रवार को एक बार फिर हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ३११.४८ अंक चढ़कर ७८,७८३.९६ पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ९८.१ अंक चढ़कर २३,८४८.३० पर पहुंचा। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर ८५.३४ पर पहुंचा।

