जौनपुर में किन्नर की संदिग्ध मौत के बाद सड़क जाम, पुलिस पर गंभीर आरोप

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले में सड़क दुर्घटना में किन्नर की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। सोमवार सुबह किन्नरों ने मृत किन्नर अंजली (30) का शव थाने के सामने सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित किन्नरों के उग्र प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम सरायरूस्तम गांव निवासी अंजली किन्नर कार से कोदहूं निवासी ड्राइवर अंबुज मौर्या के साथ प्रयागराज गई थीं। रविवार सुबह लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में अंजली की मौत हो गई, जबकि अंबुज को गंभीर चोटें आईं और उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार शाम ही किन्नरों ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए मुंगराबादशाहपुर थाने में हंगामा किया और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, किन्नरों का गुस्सा फूट पड़ा और वे शव को लेकर थाने पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
किन्नरों का आरोप है कि ड्राइवर अंबुज और उसके साथियों ने अंजली के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।
इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि किन्नरों की तहरीर पर अंबुज मौर्या और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अंबुज मौर्या को अस्पताल में पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

