वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेश नौकरी के नाम पर सात गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। पुलिस ने म्यूल अकाउंट और फर्जी सिम बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। साइबर सेल और थाना चौक पुलिस ने मोती झील, महमूरगंज स्थित एक किराए के मकान में संचालित फर्जी कंपनी और उसके कॉल सेंटर को सीज कर दिया। पुलिस ने इस दौरान अंतरराज्यीय गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह पिछले एक साल से सक्रिय था और लगभग छह हजार लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका था। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप और नौ मोबाइल फोन बरामद किए।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि आरोपी गल्फ देशों, इजराइल, ओमान, कंबोडिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में जॉब ऑफर का झांसा देते थे। वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल और फ्लाइट टिकट के नाम पर मोटी रकम वसूलने के बाद पीड़ितों को फर्जी ऑफर लेटर, वीजा, मेडिकल सर्टिफिकेट और टिकट भेज दिए जाते थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर पीड़ितों को ठगी का एहसास होता था, क्योंकि उनके नाम पर कोई फ्लाइट ही बुक नहीं होती थी।
ठगी के लिए आरोपियों ने फर्जी सिम और म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया। इनके एजेंट कोलकाता, दिल्ली और मुंबई तक फैले हुए हैं, जो लोगों को इस जाल में फंसाने का काम करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश यादव (रोहनिया), मोहम्मद असलम (आदमपुर), राहुल गुप्ता (रोहनिया), अमित कुमार यादव (आदमपुर) और प्रियांशु प्रजापति (आदमपुर) सहित अन्य के रूप में हुई है।

