सात महीने बाद फिर खुले सिद्धिश्वर महादेव मंदिर के कपाट, पूजन-अर्चन के साथ गूंजा हर-हर महादेव

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मदनपुरा क्षेत्र स्थित प्राचीन सिद्धिश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार को भव्य पूजन-अर्चन के साथ धार्मिक गतिविधियां फिर से शुरू हुईं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के काशी प्रांत महानगर अध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में शिवलिंग का विधिवत स्नान, जलाभिषेक, पुष्पार्पण और आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।
गौरतलब है कि यह मंदिर लंबे समय से बंद था। 15 वर्षों के अंतराल के बाद पहली बार 8 जनवरी 2025 को इसका ताला खोला गया था, लेकिन उस समय सिर्फ प्रारंभिक पूजा और सफाई के बाद मंदिर दोबारा बंद कर दिया गया था। अब लगभग सात महीने बाद बृहस्पतिवार को विहिप कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की सफाई की और शुक्रवार को विधिवत पूजन के साथ धार्मिक क्रियाएं फिर से आरंभ की गईं।
इस मंदिर की विशेष बात यह रही कि जब जनवरी 2025 में मंदिर खोला गया था, तो परिसर की सफाई के दौरान तीन खंडित शिवलिंग मिले थे, जबकि मूल शिवलिंग वहां से गायब पाया गया था। इसके कारण मंदिर में विधिवत प्राणप्रतिष्ठा की योजना बनाकर उसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।
मंदिर में अंतिम बार पूजा वर्ष 2009 में हुई थी। अब लंबे अंतराल के बाद धार्मिक गतिविधियों की पुनः शुरुआत से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने फल, मिष्ठान्न का भोग अर्पित किया और शिवभक्ति में लीन हो गए।

