ओडिशा में ट्रेन हादसा: कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, सात यात्री घायल

भुवनेश्वर, जनमुख न्यूज़। ओडिशा के कटक जिले में रविवार को बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई। ट्रेन बंगलूरू से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी।
सात यात्री हुए घायल
हादसे में अब तक सात यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। ओडिशा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि घायलों की संख्या 10 से अधिक नहीं होनी चाहिए। बचाव अभियान में एनडीआरएफ और ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मचारी रेलवे की मदद कर रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे ने प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए 8455885999 और 8991124238 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।
तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया
इस हादसे के कारण धौली एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन रेलवे प्रशासन जांच में जुटा हुआ है।

