मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर: दो बहनों की मौत, सात लोग झुलसे; सीएम योगी ने जताया शोक

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। जनपद के हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। नदना गांव के मझिगवां मजरे में बिजली गिरने की घटना में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों का इलाज हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां चिकित्सकों ने समय पर इलाज शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय मृत बच्चियां—संतोष की बेटियां खुशबू (10) और साधना (9)—हैंडपंप के पास खेल रही थीं, तभी बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 500 मीटर की दूरी पर नीम के पेड़ के नीचे बैठे फूल कुमारी (25), जागृति (3), रानी (10), सोनम (15), अमन (5), लल्लू (3), और साधना (14) भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) संजीव कुमार यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये और झुलसे हुए लोगों को 5,400 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत बच्चियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

