टायर फटने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी स्कॉर्पियो, सात लोग घायल

गाजीपुर, जनमुख न्यूज। गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को हुए हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि दिल्ली से बेगुसराय बिहार जा रहे एक स्कॉर्पियों का दाहिने तरफ का अगला पहिया ब्लॉस्ट कर गया। सौ से अधिक की रफ्तार में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए, जिनमें दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मऊ रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त खबरों के अनुसार स्कॉर्पियों पर सवार लोगों में बिहार के बेगुसराय वार्ड नंबर चार कैलाश पुरी सिंगरौल निवासी रुपेश कुमार (३०) अपनी पत्नी रंजा (२८) और बच्चे ऋषभ कुमार (७), रिया कुमारी (५) रिद्धी (३) और रितिका (९) और सगे भाई मुकेश यादव (२७) के साथ दिल्ली रहते हैं। वह स्कॉर्पियों से सभी के साथ अपने गांव जा रहे थे। गाड़ी में रखे सामान को देखकर लग रहा था कि वह किसी मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकले थे। इस दौरान बूढ़नपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के ३१० चैनल के पास अचानक स्कॉर्पियों का दाहिने तरफ का अगला चक्का फट गया। गाड़ी की रफ्तार सौ से अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई, जिससे सभी घायल हो गए।
घटना की जानकारी होते ही यूपीडा के कर्मचारियों ने एबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल रुपेश, मुकेश और रंजना कुमारी को चिकित्सकों ने मऊ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में सात लोग घायल हुए। घायलों में तीन को बेहतर इलाज के लिए मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

