देवघर में भीषण सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 6 की मौत, कई घायल

रांची, जनमुख न्यूज़। झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों से भरी एक बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी और जमुनिया चौक के पास सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई।
हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावापुरा गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, बस का ड्राइवर नींद की झपकी के चलते नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ड्राइवर सीट समेत बाहर गिर गया।
मौके पर ही पांच मौतें: देवघर के एसडीओ (सदर) रवि कुमार ने बताया कि बस में करीब 40 कांवड़िए सवार थे। हादसे में बस ड्राइवर सुभाष तूरी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही तीन महिला कांवड़ियों और दो अन्य की जान भी घटनास्थल पर चली गई।
मृतकों में बिहार के चार यात्री: अब तक जिन 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें चार बिहार से हैं—
दुर्गावती देवी (45), बेतिया
संता देवी, पटना
सुमन कुमारी, गया
पीयूष कुमार (19), वैशाली
ड्राइवर सुभाष तूरी देवघर का रहने वाला था।
घायल कांवड़ियों का इलाज जारी: घटना में घायल हुए 23 तीर्थयात्रियों का इलाज चल रहा है। इनमें से 9 की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स देवघर में शिफ्ट किया गया है। दुमका जोन के आईजी शैलेंद्र कुमार और देवघर के डीसी ने घटनास्थल का जायजा लिया। नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत का दावा किया है, हालांकि प्रशासन ने अब तक सिर्फ 6 मौतों की पुष्टि की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल कांवड़ियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

