जौनपुर में भीषण सड़क हादसा – बस पलटने से 5 की मौत, 15 घायल

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिवगुलामगंज हाईवे पर हिम्मत बस सर्विस की एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा सुबह करीब 8:40 बजे हुआ, जब बस जौनपुर शहर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस अपनी लेन से फिसलकर दूसरी पटरी पर चली गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस बल और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया।
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि हालत गंभीर होने पर पांच यात्रियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।
मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण तपिश कुमार सिंह और सीओ सदर परमानंद कुशवाहा भी पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

