शाकिब अल हसन खेल पाएंगे अपने घर पर विदाई टेस्ट मैच

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । बांग्लादेश की टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के फैंस को लिए अच्छी खबर है। दरअसल, शाकिब अपनी सरजमीं पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच उनका विदाई टेस्ट मैच माना जा रहा था। लेकिन वह आखिरी विदेशी टेस्ट कहा जाएगा, क्योंकि उनके बांग्लादेश के मीरपुर में विदाई टेस्ट सीरीज खेलने के रास्ते लगभग साफ हो चुके हैं। जो सपना शाकिब ने देखा था, वह साकार होने जा रहा है। वे अपना विदाई टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलना चाहते थे और अब ये संभव लग रहा है। शाकिब अल हसन को युवा और खेल सलाहकार आसिफ महमूद शोजिब भुईजान से मजबूत समर्थन मिला है, जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत इच्छा व्यक्त की है कि ये दिग्गज ऑलराउंडर बांग्लादेश में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेले। भुईजान ने बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेले वुमेंस टी२० वर्ल्ड कप २०२४ के मैच के दौरान कहा कि, शाकिब एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश के लिए बहुत योगदान दिया है। चूंकि वह बांग्लादेश में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से उम्मीद करता हूं। कि उन्हें वह अवसर मिले।

