कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों पर सख्ती, कानून हाथ में न लें शिव भक्त: सीएम योगी

मेरठ, जनमुख न्यूज़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ के मोदीपुरम में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा करते हुए शिवभक्तों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भगवान शिव की भक्ति और तपस्या का प्रतीक है, जिसे कुछ शरारती तत्व बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम ने मंच से बोलते हुए कहा कि कोई शिवभक्त ऐसा कार्य न करे जिससे यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचे और उपद्रवी इसे मुद्दा बनाएं। हरिद्वार और अन्य स्थलों से गंगाजल लेकर आने वाले श्रद्धालु कठिन तप और परिश्रम से इस यात्रा को संपन्न करते हैं।
योगी ने स्पष्ट कहा कि यदि यात्रा के दौरान कोई उपद्रवी जल को अपवित्र करने या व्यवधान पैदा करने की कोशिश करे तो कांवड़िए स्वयं कानून हाथ में न लें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि सभी उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है, सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं और यात्रा के बाद उनकी पहचान कर पोस्टर जारी किए जाएंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस, प्रशासन, शिविर संचालक और आमजन सभी मिलकर सेवा कार्यों में लगे हैं, ताकि शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हाईवे पर यातायात और सफाई व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
अंत में सीएम योगी ने कांवड़ियों से अपील की कि वे श्रद्धा और अनुशासन के साथ शांतिपूर्वक यात्रा पूरी करें और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

