दुकान में फंदे से लटका मिला दुकानदार का शव

लखनऊ, जनमुख न्यूज। यूपी के श्रावस्ती में मंगलवार की सुबह खैरी मोड़ स्थित दुकान में दुकानदार का शव फंदे पर लटका मिला। खबर पाकर परिजन रोते बिलखते पहुंचे। लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के ही सोहेल दत्त नगर वार्ड के रमना निवासी सत्य प्रकाश यादव उर्फ अलगू (४०) नगर के ही खैरी मोड़ पर अंजली ट्रेडर्स के नाम से हार्डवेयर की दुकान करता है। प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी वह दुकान पर आया था। जहां से रात में वापस घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने यह सोच कर कि कहीं गए होंगे। उसकी तलाश भी नहीं किया।

