पति पर बरसा दीं गोलियां, गिड़गिड़ाती रही पत्नी

गोरखपुर, जनमुख न्यूज। गोरखपुर के गीडा इलाके के अमटौरा गांव में साइकिल हटाने के विवाद में मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले मनबढ़ों ने घर पर चढ़कर शिवधनी निषाद (५५) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के बाहर छप्पर में आग लगाकर फरार हो गए। वहीं बीच-बचाव में आर्इं शिवधनी की पत्नी हेमलता के बाएं हाथ में भी गोली लग गई है। महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इधर, हत्या के बाद गांव में दहशत है।घटना की सूचना मिलते ही गांव में सीओ गीडा प्रशाली गंगवार ने पुलिस फोर्स संग पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। इसके बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने भी घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गीडा पुलिस ने अमटौरा निवासी मुख्य आरोपी शशि शंकर उर्फ पिकलू सिंह समेत पांच नामजद आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ३१२ बोर के लाइसेंसी असलहे से घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

