दोहरे शतक के साथ शुभमन गिल ने लगायी रिकार्ड की झड़ी

नई दिल्ली, जनमुख स्पोटर्स न्यूज। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। दरअसल, गिल महान डॉन ब्रेडमैन और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ किसी सीरीज में बतौर कप्तान शुरुआती दो टेस्ट में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह वह डॉन ब्रेडमैन, गैरी सोबर्स और ग्रीम स्मिथ केसाथ अपना भी नाम लिका चुके हैं।
शुभमन गिल इंग्लैंड का दौरा करने वाले ९वें ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में शतक जड़े हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद वह ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। डॉन ब्रेडमैन ने १९३८, गैरी सोबर्स ने १९६६ और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने १९९० में ये कमाल किया था। २५ वर्षीय गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में १४७ रन की पारी खेली थी। अब एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने शतक जड़ा है। वह ११४ रन पर नाबाद हैं उनकी पारी की बदौलत भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ५ विकेट के नुकसान पर ३१० रन बना चुका है।
अपनी पारी के दौरान शुभमन गिल ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह चौथे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में शतक जड़े हैं। इससे पहले ये कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं।
इतना ही नहीं, वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले मोहम्मद अजरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

