सांप के काटने से भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम

सुल्तानपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के जमालपुर गांव में सोमवार रात सोते समय सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब प्रहलाद राजभर के तीनों बच्चे—आरुषी (16), श्रेयांश (6) और अनन्या (11)—मच्छरदानी लगाकर एक ही चारपाई पर सो रहे थे। देर रात करीब 11 बजे आरुषी और श्रेयांश की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। दोनों ने बताया कि उनके पैर में किसी जानवर ने काटा है।
परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान पहले श्रेयांश और फिर आरुषी की मौत हो गई।
भाई-बहन का शव लेकर परिजन अखंडनगर सीएचसी पहुंचे, जहां से पुलिस को सूचना दी गई। अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुशवाहा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं, रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।
आरुषी कक्षा नौ की छात्रा थी, जबकि श्रेयांश प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। अनन्या इस हादसे में सुरक्षित रही, लेकिन दोनों की मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक है।

