SIR सिस्टम की वजह से BLO की मौत, लोकतंत्र पर कलंक

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एसआईआर के दबाव के चलते बीएलओ कर्मचारियों की मौत को लोकतंत्र पर कलंक बताया है। आज वाराणसी में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि SIR सिस्टम BLO कर्मचारियों की मौत का कारण बना हुआ है, यह ‘Vote Chori मॉडल है जिसके लिए सीधे पीएम मोदी और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जिम्मेदार हैं । उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक—BLO कर्मचारियों की आत्महत्याएँ और संदिग्ध मौतें यह साबित करती हैं कि मोदी सरकार का नया SIR सिस्टम ‘Vote Management’ नहीं, बल्कि ‘Vote Chori Model’ है। जनता की जान की कीमत पर चुनाव कराने का यह मॉडल लोकतंत्र की हत्या है।यूपी के फ़तेहपुर में SIR सुपरवाइज़र सुधीर कुमार की आत्महत्या,गोंडा में BLO विपिन यादव ने की आत्महत्या मरने से पहले BLO विपिन यादव की पत्नी सीमा यादव ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें BLO विपिन यादव ने तरबगंज SDM, नवाबगंज BDO और लेखपाल पर परेशान उत्पीड़ित करने की बात कही इससे यह साफ़ होता है की मौत का जिम्मेदार कौन है आज प्रातः ही हमने जौनपुर मल्हनी पहुंचकर परिजनों से मिला और संवेदना प्रकट किया ,लखनऊ में BLO विजय कुमार वर्मा की ब्रेन हैमरेज से मौत, जिनके परिजनों से हम मिल चुके है हम माँग करते है की उच्च स्तरीय जाँच करके आरोपित अधिकारियों पर 302 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और मृतक बीएलवो के परिजनों को तत्काल प्रभाव से एक – एक करोड़ रुपया , और सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए । और देश के कई राज्यों में BLO की आत्महत्याएँ व मौतें यह सब SIR सिस्टम के अमानवीय दबाव, धमकी और प्रशासनिक आतंक का सीधा परिणाम है।छुट्टी न देना, घर जाकर डराना, नौकरी से हटाने की धमकी—यह सरकार की अनैतिकता है मोदी और ज्ञानेश कुमार जनता की ज़िंदगी से खिलवाड़ बंद करें।मोदी सरकार और ज्ञानेश कुमार को यह समझना होगा कि जनता और कर्मचारियों की ज़िंदगी कोई खिलौना नहीं है।SIR सिस्टम की वजह से BLO की एक-एक मौत, लोकतंत्र पर एक-एक कलंक है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में यह भयावह माहौल है की प्रधानमंत्री के क्षेत्र में सत्ता संरक्षण में जहरीली सिरप का काला कारोबार,SIR सिस्टम से BLO मर रहे हैं,प्रदेश में हत्या–लूट–बलात्कार बढ़ रहे हैं,जमीन कब्जा,अवैध खनन फल-फूल रहा है,FIR से नाम–पते हटाए जा रहे हैं,सरकारी संरक्षण बिना इतना बड़ा अपराध संभव नहीं।यही है डबल इंजन सरकार का मॉडल है जहाँ जनता मरे, कर्मचारी मरे, बच्चे मरे,और सत्ता सिर्फ़ अपनी मार्केटिंग करने में लगी रहे।
आज संविधान दिवस पर हम संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हैं, क्योंकि आज की सत्ता इसे कमजोर करने में लगी है।और 26/11 के अमानवीय आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों, पुलिस-सेना के जवानों और निर्दोष नागरिकों को शत-शत नमन।
न्याय, स्वतंत्रता और साहस—इन्हीं मूल्यों की रक्षा ही राष्ट्र को मजबूत बनाती है।भ्रष्ट सरकार , अन्याय , अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा ।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे , फसाहत हुसैन,डॉ राजेश गुप्ता,सतनाम सिंह ,चंचल शर्मा,अब्दुल हामिद डोडे ,नृपेंद्र नारायण सिंह , किशन यादव , मो .उजैर , मो.सैयद आदिल आदि लोग उपस्थिति रहे ।

