SIR : वाराणसी में 81.5 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत वाराणसी में अब तक हुए कार्यो के बारे में आज वाराणसी के जिलाधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी।
स्थानीय राइफल क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जनपद वाराणसी में 31 लाख 53000 मतदाता है जिसमें से 81.5 प्रतिशत मतदाता ने अपना फॉर्म भर दिया है जिनकी मैपिंग हो गई है इसके अलावा 18.5 प्रतिशत मतदाता या तो अंयंत्र शिफ्ट हो गए या मृतक की श्रेणी में है। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर दोबारा विस्तृत सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि लगभग दो तिहाई मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है। एएसडी से संबंधित सूची सभी बूथों पर दस कॉपी उपलब्ध करा दी गई हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि “जनपद में SIR का कार्य लगभग पूर्ण है। आयोग द्वारा समय बढ़ाए जाने से अब हमें पुनः गहन जाँच का अवसर मिल गया है। लक्ष्य है कि हर हाल में निर्वाचक नामावली पूरी तरह त्रुटिरहित तैयार हो। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी विपिन कुमार, भी मौजूद रहे।

