भाई की पिस्टल से चली गोली, बहन की मौत

वाराणसी,जनमुख न्यूज। वाराणसी के देवनाथपुरा इलाके में मंगलवार की रात एक परिवार में खतना के कार्यक्रम के दौरान भाई की पिस्टल से चली गोली से बहन की मौत हो गई। परिजनों ने घटना को पुलिस से छिपाने की कोशिश की। हालांकि, दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जैतपुरा थाने की पुलिस की मदद से महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पति की तहरीर की आधार पर दशाश्वमेध थाने की पुलिस महिला के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।पुलिस के अनुसार, जैतपुरा थाना क्षेत्र के कच्चीबाग निवासी बुनकर मोहम्मद अली की पत्नी निशी इलाही (२८) के भाई आमिर इलाही के छह वर्षीय बेटे लड्डू के खतना का कार्यक्रम मंगलवार की रात देवनाथपुरा में था। कार्यक्रम के दौरान आमिर इलाही ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग का प्रयास किया। मगर, गोली नहीं चली। इस पर वह पिस्टल नीचे कर उसके चेंबर में फंसी गोली निकालने का प्रयास कर रहा था।

