हरदोई में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ऑटो की टक्कर में छह की मौत, तीन घायल

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बृहस्पतिवार को नौ सवारियों से भरा एक ऑटो संडीला की ओर जा रहा था, तभी हरदलमऊ गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मार्ग पर ऑटो का आवागमन बहुत अधिक रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

