“वाराणसी में भीषण सड़क हादसा: सिपाही की मौत, चौकी प्रभारी समेत छह घायल”

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चिरईगांव के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित बभनपुरा रिंगरोड पुल पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 9:30 बजे वैगनआर और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर में भोपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर यादव (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में कौन-कौन घायल हुआ?
घायलों में भोपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह, चालक सोनू पाण्डेय, और क्रेटा सवार मिथिलेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नू सिंह और पुत्र काव्यांश शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी पत्नी, सिपाही वीर बहादुर यादव और चालक के साथ वैगनआर (UP 70 HH 8632) से बभनपुरा रिंगरोड की ओर जा रहे थे। दूसरी ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही क्रेटा कार (UP 65 FN 5160) ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। सिपाही वीर बहादुर वाहन चला रहे थे। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही चांदपुर, चिरईगांव और जाल्हूपुर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने वीर बहादुर यादव को मृत घोषित कर दिया। अम्बेडकरनगर जिले के रहने वाले वीर बहादुर यादव लंबे समय से भोपौली चौकी पर तैनात थे। कुछ महीनों में उनकी शादी होने वाली थी। उनके असमय निधन से विभाग और परिवार में गहरा शोक है।
पुल की स्थिति पर सवाल
स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की जिम्मेदारी बभनपुरा रिंगरोड पुल की अव्यवस्था पर डाली। उनका कहना है कि पुल पर सिर्फ एक ही लेन चालू है, जबकि दोनों ओर से तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं। न तो कोई स्पीड ब्रेकर है, न ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती। ग्रामीणों ने इस लापरवाही को हादसे का बड़ा कारण बताया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

