दर्दनाक हादसा : सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत

रायपुर, जनमुख न्यूज। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है तथा सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव गांव के निकट की है जब एक ट्रक ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) को टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार दुर्पत प्रजापति (३०), सुमित्रा बाई (५०), मनीषा कुम्भकार (३५), सगुन बाई (५०), ईमला बाई (५५) और जिग्नेश (सात) की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि ये सभी गुरेदा गांव के निवासी थे और डौंडी गांव में नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को मौके के लिए रवाना किया और शवों तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

