मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज़। पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। शक्ति विहार की गली नंबर-1 में एक छह मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 3 बजे दयालपुर थाने को सूचना मिली कि तहसीन पुत्र यासीन की चार मंजिला इमारत गिर गई है। इस इमारत में कथित तौर पर 22 लोग मौजूद थे। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
अब तक 14 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इनमें से चार को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी 8 से 10 लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना है।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि पूरी इमारत जमींदोज हो चुकी है और मलबे में लोगों के दबे होने की खबर है। एनडीआरएफ और दिल्ली फायर सर्विस की टीमें संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
हादसे की घटना एक स्थानीय व्यक्ति के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। राहत कार्य लगातार जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

