बेटे ने मां को घर से निकाला, मंदिर पर रहने को मजबूर

मऊ, जनमुख न्यूज। कोपागंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया है। जिससे महिला मजबूर होकर कोपागंज गौरीशंकर मंदिर पर रहने को बाध्य है। भेलाबांध गांव निवासी धनेशरी देवी (७०) ने बताया कि जिस एकलौते को उन्होंने पढ़ा लिखाकर बड़ा किया।
बताया कि गत दिनों उसे उसके बहु ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया, यह सब देखकर भी उसके बेटे ने इसका विरोध नहीं किया।वह बीते दो दिन से गौरीशंकर मंदिर पर रह रही है। वृद्धा ने बताया कि उसने इसकी शिकायत थाने पर की है, लेकिन उसे अब तक इंसाफ नहीं मिला। उधर मंदिर में रह रही वृद्धा को मंदिर पुजारी चन्द्र मौली द्वारा महिला के खानपान का ध्यान रखा जा रहा है।

