पति की हत्या के बाद 17 दिन तक लापता रही सोनम, गाजीपुर के ढाबे से बदहवास हालत में मिली

गाजीपुर (यूपी), जनमुख न्यूज़। मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम रघुवंशी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजा की हत्या के बाद 17 दिनों तक लापता रही उसकी पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र से बदहवास हालत में बरामद किया गया है।
गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद के मुताबिक, सोनम सोमवार तड़के करीब दो बजे अंकुशापुर स्थित एक ढाबे पर रोती हुई मिली। ढाबा संचालक साहिल यादव ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसने खुद को सोनम रघुवंशी बताया। बाद में उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां वह अब भी मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है। वह लगातार रो रही है और कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बोल पा रही है।
ढाबा संचालक ने बताया कि महिला रात करीब एक बजे ढाबे पर आई थी और मोबाइल फोन मांगकर घर पर बात करने की गुहार लगाई थी। उसने अपने भाई को कॉल किया, लेकिन बातचीत का विवरण सामने नहीं आ पाया है।
गाजीपुर पुलिस ने मेघालय पुलिस को सोनम की बरामदगी की सूचना दे दी है। उधर, मेघालय पुलिस को इस हत्याकांड में तीन अहम गिरफ्तारियां करने में सफलता मिली है। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जबकि एक अन्य की तलाश अभी जारी है।
फिलहाल सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां एसपी और सीओ सिटी ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह कुछ बता नहीं पा रही है।

