वीबी-जी राम जी विधेयक पर सोनिया गांधी का हमला, बोलीं—एमजीएनआरईजीए को कमजोर कर रही है मोदी सरकार

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर प्रस्तावित वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। यह विधेयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) की जगह लाने का प्रस्ताव करता है। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बीते 11 वर्षों से ग्रामीण गरीबों के हितों की अनदेखी कर रही है और एक अहम सामाजिक सुरक्षा योजना को धीरे-धीरे कमजोर किया गया है।
सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में एमजीएनआरईजीए को कमजोर करने के हर संभव प्रयास किए, जबकि कोविड महामारी के दौरान यही योजना करोड़ों गरीबों के लिए जीवनरेखा साबित हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना पर्याप्त चर्चा और परामर्श के इस योजना को समाप्त करने और बदलने की दिशा में कदम उठाए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हालिया बदलाव मनमाने हैं और इनसे ग्रामीण रोजगार पर निर्भर लाखों परिवारों की आजीविका पर सीधा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, “इस कानून को कमजोर कर मोदी सरकार ने किसानों, मजदूरों और भूमिहीन ग्रामीण गरीबों के हितों पर हमला किया है।”
सोनिया गांधी की यह प्रतिक्रिया वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर बढ़ते राजनीतिक विरोध के बीच सामने आई है। कांग्रेस का आरोप है कि इस प्रस्तावित कानून से रोजगार की गारंटी कमजोर होगी और एमजीएनआरईजीए के तहत मिलने वाली ग्रामीण कल्याण सुरक्षा समाप्त हो जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि एमजीएनआरईजीए को लाने और लागू करने में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है और यह योजना देश के करोड़ों गरीबों के हितों से जुड़ी रही है। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इस कानून पर “बुलडोजर चला दिया है” और इसके जरिए गरीबों के अधिकारों पर सीधा प्रहार किया है।

