सॉरी मैम-डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं… लिख कर छात्रा ने किया सुसाइड

लखनऊ, जनमुख न्यूज। लखनऊ में एक निजी विश्वविद्यालय की २० वर्षीय एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा मथुरा की रहने वाली थी। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा था कि सॉरी मैम-डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं हूं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना १० जनवरी २०२५ की सुबह ८.२० बजे की है। अक्षिता कमरे में बंद थी और जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो रूममेट अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद असिस्टेंट वार्डन दीप्ति मिश्रा की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर जाने पर अक्षिता मृत मिली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशांक सिंह ने बताया कि १० जनवरी (शुक्रवार) को चिनहट थाने को सूचना मिली कि एक निजी विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

