सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग का किया पिंडदान

वाराणसी, जनमुख न्यूज। गुरुवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को मरा हुआ बताने के बाद आज वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने पिशाच मोचन पहुंचकर चुनाव आयोग का पिंडदान किया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव ज़ीशान अंसारी जी ने बताया की आज केंद्रीय चुनाव आयोग का विधि विधान पूर्वक श्राद्ध व पिंडदान का कार्यक्रम किया गया। सपा नेता ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग लगातार अपनी चुनावी प्रक्रिया, पक्षपात पूर्ण रवैये व जगह-जगह अपने अधिकारियों के माध्यम से बेनकाब होता रहा है। जिस प्रकार से बीते दिनों विभिन्न जगहों पर उपचुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है, चुनावी प्रक्रिया के दौरान लगातार शिकायत करने पर भी सत्ता समर्थित अधिकारियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, उससे चुनाव आयोग मृत हो गया नजर आता है। केंद्रीय चुनाव आयोग के इस कृत्य से लोकतंत्र की आत्मा को ठेस ही नही पहुची बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जनता का विश्वास भी उठता चला जा रहा है। इसलिए कल संसद के अंदर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी चुनाव आयोग को मरा हुआ बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए गए विरोध के क्रम को आगे बढ़ते हुए आज हम सभी समाजवादी लोगों ने केंद्रीय चुनाव आयोग का श्राद्ध व पिंडदान किया। साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग की आत्मा के शान्ति लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में पिंडदान व श्राद्ध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शुभम सेठ ‘गोलू’ ने किया। कार्यक्रम में होरीलाल गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय सचिव, संदीप पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा, अधिवक्ता अमरेंद्र पांडे, राष्ट्रीय सचिव प्रभाकर यादव, पूर्व प्रदेश सचिव अभिषेक यादव गुड्डू, अनंत यादव मौजूद रहे।

