एक दशक में पहली बार स्पाइसजेट की ‘नेटवर्थ’ बढ़ी, पिछली तिमाही में २६ करोड़ का मुनाफा

मुंबई, जनमुख न्यूज। विमानन कंपनी स्पाइसजेट का अक्टूबर-दिसंबर २०२४ तिमाही का शुद्ध लाभ २६ करोड़ रुपये रहा। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर २०२३ तिमाही में ३०० करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
विमान कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘ कुल राजस्व में ३५ प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह १,६५१ करोड़ रुपये रहा। बढ़ती यात्रियों की संख्या, परिचालन दक्षता में वृद्धि आदि इसकी मुख्य वजह रही। पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) ८७ प्रतिशत के प्रभावशाली स्तर पर रहा। ’’
कुल राजस्व जुलाई-सितंबर २०२४ तिमाही में १,०७७ करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर २०२३ तिमाही में दर्ज २,१४९ करोड़ रुपये की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर २०२४ तिमाही में कुल राजस्व कम रहा।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एक दशक में पहली बार कंपनी की ‘नेटवर्थ’ सकारात्मक दर्ज किया गया। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो हमारी ‘टर्नअराउंड’ रणनीति की सफलता को रेखांकित करती है। …अब हम स्पाइसजेट के लिए एक मजबूत, अधिक लचीले भविष्य के निर्माण पर दृढ़ता से ध्यान दे रहे हैं।’’

