मुलायम सिंह पर महंत राजू दास की टिपण्णी को लेकर सपाईयोंं ने किया प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्वं मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणी को लेकर भड़के सपा कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और महंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।
समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए डीएम ऑफिस की तरफ बढ़े तो पुलिस ने जिला मुख्यालय पर रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने प्रवेश द्वार पर ही नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुलायम सिंह यादव देश के बड़े नेता थे। उनका सम्मान विपक्षी दल भी करते थे। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव के लिए जिस तरह अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, वह साम्प्रदायिकता फैलाने वाला है।
राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस जाने से रोके जाने पर कार्यकर्ताओं ने एडीसीपी आकाश पटेल को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में मुख्य रुप से मनीष, राहुल सोनकर, अभय सिंह, शरद सोनकर, अमरनाथ, यादव, अवनीश सिंह लवली, आयुष यादव, अंकुश यादव शामिल थे।

