शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड पहली बार हुआ 84 हजार के पार

बिजनेस,जनमुख न्यूज। घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। शेयर बाजार ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बना चुका है। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन रिकॉर्ड बना है जब सेंसेक्स पहली बार ८४ हजार के पार पहुंचा है। बीएसई सेंसेक्स के इतिहास में ये अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है।घरेलू बाजार ने कारोबार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ की थी। शुरुआत के सेशन में बाजार पर दबाव देखने को मिला था। सुबह ९.१५ बजे ही सेंसेक्स ३५० अंक तेजी के साथ खुला था। वहीं निफ्टी में भी १०० अंकों की तेजी देखने को मिली थी। इसके कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स १७५ अंक कम हो गया था। सेंसेक्स इस दौरान ८३,३७० अंक पर कारोबार कर रहा था। बाद में बाजार ने शानदार वापसी की थी।हालांकि बाद में सेंसेक्स ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छुआ था। निफ्टी ने भी अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूआ। वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा चार साल से अधिक समय के बाद अपनी ब्याज दर में कटौती से घरेलू बाजार में तेजी आई है। शुरुआती सौदों में ३० शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स ९७५.१ अंक उछलकर ८४,१५९.९० अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी २७१.१ अंक की बढ़त के साथ २५,६८६.९० अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध ३० कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, नेस्ले, भारती एयरटेल और अदाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-२२५ और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड ०.२९ प्रतिशत की गिरावट के साथ ७४.६६ डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से २,५४७.५३ करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

