काशी में कथावाचक पं. श्रीकांत शर्मा ‘बालव्यास’ की कथा 28 जुलाई से

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। प्रख्यात कथा मर्मज्ञ पं. श्रीकांत शर्मा ‘बालव्यास’ आगामी श्रावण मास में काशी में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करायेंगे। काशी में होने वाली यह कथा इस बारश्री श्याम मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होगी।
कथा महमूरगंज स्थित शुभम लान में आगामी 28 जुलाई से 4अगस्त 2025 तक आयोजित होगी। कथा का रसपान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक परम पूज्य बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा करायेंगे। यह बाल व्यास जी का काशी में कथा का 35 वा वर्ष है अभी तक बाल व्यास जी 18 बार श्रीमद् भागवत कथा पांच बार राम कथा चार बार देवी भागवत कथा एक बार भक्त चरित्र छह बार शिव पुराण की कथा का पारायण कर चुके है कथा प्रतिदिन अपराध 3:00 से सायं काल 6:00 बजे तक होगी।
उक्त जानकारी समाज सेवी दीपक बजाज व श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के मंत्री राजेश तुलस्यान ने संयुक्त रूप से बताया कि सावन मास में भूत भावन भगवान शंकर की नगरी काशी में श्रीमद् भागवत कथा सुनने का अपना एक अलग ही महत्व है इस बार की कथा की यजमान श्री श्याम मंडल ट्रस्ट वाराणसी है। यह आयोजन महमूरगंज स्थित शुभम लान में वातानुकूलित हाल 8 दिवसीय आयोजन में 7 दिन श्री मद् भागवत कथा एवं अंतिम दिन 4अगस्त को महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा को सफल बनाने के लिये यजमान सुनील नेमानी दीपक बजाज नारायण अग्रवाल नारायण शाह राजेश अग्रवाल बनाए गए। पंडाल व मंच सज्जा की तैयारियां जल्द शुरू की जायेगी जिसके लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है।
भक्तों को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं समाचार संकलन के लिए अलग दर्शक दीर्घा बनाई गई है बाहर से आए भक्तों के लिए भी प्रबंध किया जा रहा है। संस्था के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि 27 जुलाई को अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन के सामने सरावगी भवन में गुरु पूजा का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा । यहां पर प्रख्यात पंडित श्रीकांत शर्मा जी बाल व्यास जी का आशीर्वाद भक्त गण प्राप्त करेंगे ।

