तीन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ CP सख्त

वाराणसी,जनमुख न्यूज। आपराधिक घटनाओं का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो भेलूपुर जंसा और लोहता थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी तीनों थानाध्यक्षों को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने क्राइम मीटिंग में दी। भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या, जंसा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में पांच राउंड फायरिंग और जंसा थाना क्षेत्र में आभूषण कारोबारी से लूट की घटना का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस आयुक्त ने कहा कि वाहन चेकिंग या चालान का उद्देश्य आमजन को परेशान करना नहीं है। इसका उद्देश्य यह है कि यातायात व्यवस्था सुधरे। नाबालिग वाहन न चलाएं और दोपहिया वाहन पर तीन लोग सवार न हों।पुलिस आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और थानों की पुलिस सड़क पर गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों का चालान करे। निर्धारित रूट पर क्यूआर कोड वाले ई-रिक्शा न चलते मिलें तो उनका चालान हो। परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर ऑटो न चलते मिलें तो उनका चालान हो। नो-एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों का चालान हो।पुलिस आयुक्त ने कहा कि हत्या, लूट, छिनैती, चोरी के घटनास्थलों का राजपत्रित अधिकारी तत्काल निरीक्षण करें। आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर वह उनसे पूछताछ करें। हत्या, लूट. चोरी, छिनैती के अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई अभियान चलाकर की जाए। ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि चौकी प्रभारी से लेकर उच्चाधिकारी तक सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल को शत-प्रतिशत रिसीव कर शालीनता से बात करें।

