होली के दिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने किया सुसाइड

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। अस्सी क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा के मोबाइल न उठाने पर किसी दोस्त ने पुलिस को सूचित किया।
मृतका रिद्धि तिवारी तीन वर्ष से अपनी चचेरी बहन सिद्धि तिवारी व चचेरे भाई राहुल तिवारी के साथ अस्सी क्षेत्र में प्रताप दुबे उर्फ नंदा के मकान में चौथी मंजिल पर रहती थी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। रिद्धि के चचेरे भाई- बहन होली के उपलक्ष्य में अपने घर गए थे लेकिन वह नहीं गई थी। चर्चा के अनुसार रिद्धि इधर कई दिनों से अपने घर नहीं जा रही थी। गुरुवार से उसका फोन नहीं लगने पर उसके दोस्त ने 112 नंबर पर काल कर जानकारी दी और पता लगाने को कहा जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची।
मकान मालिक नंदा दुबे ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे अस्सी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे और रिद्धि के बारे में जानकारी मांगी और उसे बुलाने के लिए कहा। जब नंदा दुबे उसके कमरे पर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।
जोर से खड़खडाने पर जब नहीं खुला तो नीचे खड़े पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुख्य दरवाजा तोड़ना चाहा, लेकिन वह नहीं टूटा। तो पुलिस बालकनी में लगे दरवाजे को तोड़ कर घुसी। रिद्धि पंखे के सहारे अपने दुपट्टे से लटक रही थी।
पुलिस ने परिजनों को छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी। छात्रा के परिजनों ने शव को उनके पहुंचने के बाद उतारने के लिए बोला। परिजनों के पहुंचने पर फॉरेंसिक टीम ने पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका के परिजन चिनारी थाना चेनारी रोहतास बिहार के रहने वाले हैं। युवती के पिता धनंजय कुमार तिवारी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं।

