विश्वविद्यालय में सुरक्षा को लेकर विद्यापीठ में छात्रों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा को लेकर कुलपति के कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि होली के दिन जिस तरह से बाहरी लोगों ने आकर कॉलेज में पत्थरबाजी की जिसमें कई छात्र भी घायल हुए थे को रोकने के लिए हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र शिवम तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय हम लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रहा है। लगातार हम लोग अपनी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं। ८ महीने पहले जब फूल मंडी में विवाद हुआ था तो फूल मंडी के फूल विक्रेता आए हम लोगों के गार्ड को मारे पीटे और गेट भी तोड़ दिया उनका हम लोग विरोध कर रहे थे उसके बावजूद भी हम लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया । विश्वविद्यालय की दुर्व्यवस्था है कि बाहरी लोग विश्वविद्यालय में प्रवेश कर ले रहे हैं। विश्वविद्यालय में प्रैक्टोरियल बोर्ड है, विश्वविद्यालय के गार्ड हैं, विश्वविद्यालय की अपनी एक व्यवस्था है और विश्वविद्यालय हर साल करोड़ों रुपया सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर खर्च करता है। विश्वविद्यालय ने एक एजेंसी को सुरक्षा देने के लिए हायर किया था उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय में बाहरी तत्व कैसे आ रहे हैं। हम सभी छात्रों की मुख्य मांगे हैं कि सभी छात्रों को सुरक्षा दी जाए और जो बाहरी लोग आ रहे हैं, उनको विश्वविद्यालय में आने से रोका जाए ताकि कोई घटना घटने से पहले ही रुक जाए। हमारी यह भी मांग है कि विश्वविद्यालय प्रैक्टोरियल हमें सुरक्षा देने में असमर्थ है इसलिए उसे हटाया जाए। विश्वविद्यालय के प्राक्टर ने बताया कि छात्रों की मांग कई समस्याओं को लेकर है जिसमें होली के दिन हुयी अप्रिय घटना शामिल है जिसमें कुछ बाहरी तत्व ने पत्थरबाजी की थी। जिसमें हमारे छात्रों को चोटे लगी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। कुछ लोगों को नाम दर्ज करके एफआईआर भी दर्ज की थी। बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने समेत कई मांगों को लेकर के आज छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम लोगों ने संज्ञान में लिया है जल्द ही इसका निस्तारण भी किया जाएगा

