बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वैश्य समाज के विद्यार्थियों किया गया सम्मानित

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। रविवार को सर्व वैश्य समाज समिति द्वारा सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल बनारस के पड़ाव कैम्पस में सर्व वैश्य समाज के उन तेजस्वी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने यू पी बोर्ड परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा अन्य किसी बोर्ड में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिससे जीवन व समाज में अंधकार दूर कर प्रकाश फैलाया जा सकता है । बच्चों की शिक्षा में उनके माता पिता का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है ।उन्होंने सबके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।
समिति के अध्यक्ष आर के चौधरी ने कहा कि सर्व वैश्य समाज समिति एक ऐसी संस्था है जो समाज हित में सामाजिक सरोकार का निर्वहन सदैव ऐसे आयोजन करके करती रही है ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 में समाज के अनेक विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया है, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हो।
महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने अपने संबोधन में कहा कि सर्व वैश्य समाज समिति, वैश्य समुदाय के उत्थान हेतु शुरू से समर्पित है एवं वैश्य समाज शिक्षा के प्रति जागरूक एवं समर्पित है, यह सम्मान समारोह वैश्य समाज के बच्चो को भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित करेगा एवं हम सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
आज के इस कार्यक्रम में आर के चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, दीपक कुमार बजाज, अशोक जायसवाल, कवीन्द्र जायसवाल, सुरेश तुलस्यान,मनोज बजाज, सुजीत गुप्ता, श्याम सुंदर बजाज,सर्वेश अग्रवाल, अनिल जाजोड़िया, मनीष लोहिया, सत्यनारायण सेठ, महेश चौधरी, दीपक अग्रवाल, संतोष गुप्ता, हेमदेव अग्रवाल, मनोज जायसवाल, सूरज गुप्ता, देव कुमार राजू, पवन अग्रवाल, मनीष गिनोडिया, कृष्ण कुमार काबरा, दीपक अग्रवाल सहित समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

