काशी विद्यापीठ में कुलपति आवास के बाहर छात्रों का विरोध

वाराणसी,जनमुख न्यूज। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आग लगने की घटना के बाद छात्र काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।छात्रों के समूह ने कुलपति आवाज के बाहर धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर फैक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची।धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि सबसे पहले विश्वविद्यालय से प्रिंसिपल सफाई एजेंसी को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी द्वारा काफी लापरवाही की जा रही है विश्वविद्यालय एवं छात्रावास में गंदगी फैली हुई है आज इसी लापरवाही की वजह से कूड़े के देर में आग लग गया। छात्र आशुतोष तिवारी हर्षित ने कहा कि हमें जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता हमारा धरना जारी रहेगा।

