बीएचयू में छात्रों का हंगामा: प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर मारपीट का आरोप, बिड़ला हॉस्टल के बाहर जाम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरुवार को छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर दुर्व्यवहार व मारपीट का आरोप लगाते हुए बिड़ला हॉस्टल के बाहर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
छात्रों का कहना है कि कुछ छात्र नरिया गेट के पास अपने काम से गए थे। इसी दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस विवाद के दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों से मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से बाहर आ गए और रास्ता जाम कर दिया। उनका कहना है कि जब तक दोषी सुरक्षाकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।

