आग से सुपर पावर अमेरिका पस्त, 5000 इमारतें हुई नष्ट, अरबों डॉलर का हुआ नुकसान : सात लोगों की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में के जंगलों में लगी आग से आग से सुपर पावर अमेरिका पस्त नजर आ रहा है। आग की चपेट में पूरा लॉस एंजिलिस आया हुआ है। इस आग की घटना में मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गयी है। ये आग लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे पहले ये आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों में लगी थी। इसके बाद ये आग आसपास के अन्य जंगलों तक फैल गई। इस आग के कारण अब कई रिहायशी इलाके तबाह हो गए है। इस आग को वजह से हॉलीवुड हिल्स समेत पूरे इलाके में ५० अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। ये आग इतनी बड़ी है कि इसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी पानी की कमी से भी जूझ रहा है। जिसे लेकर नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन सरकार पर निशाना साधा है और आग से निपटने में विफलता का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक इस आग को कैलिफोर्निया की दूसरी सबसे बड़ी आग बताया जा रहा है, जो २९०० एकड़ में फैल गई है। इसका दायरा बढ़ रहा है। इस आग के कारण हॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। इस आग के चपेट में कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का घर आ सकता है जिसमें कमला हैरिस से लेकर पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर शामिल है।
स्थानीय फायर डिपार्टमेंट की माने तो पैलिसेड्स के जंगलों में सबसे अधिक आग लगी है। इस आग के वजह से २००० एकड़ का इलाका खाक में तब्दील हो गया है। इस आग का छह फीसदी हिस्सा बुझाया गया है। जंगल की बाकी आग पर काबू पाना अभी बाकी है।

