खराब फार्म के चलते टी२० रैंकिंग में सूर्या और सैमसन को नुकसान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आईसीसी ने प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को आईसीसी टी२० गेंदबाजों की रैंकिंग में बादशाहत हासिल कर ली है। वह फिर से नंबर-१ बॉलर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को दूसरे पायदान पर खिसका दिया है। आदिल के खाते में फिलहाल ७१८ रेटिंग अंक हैं। बुधवार को आईसीसी ने प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को आईसीसी टी२० गेंदबाजों की रैंकिंग में बादशाहत हासिल कर ली है। वह फिर से नंबर-१ बॉलर बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को दूसरे पायदान पर खिसका दिया है। आदिल के खाते में फिलहाल ७१८ रेटिंग अंक हैं। अकील के ७०७ अंक हैं। आदिल मौजूदा इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की टी२० सीरीज में किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक तीन मैचों में उन्होंने ५६ रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए हैं। उनका इकॉनमी रेट ५.६० है।
भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लंबी छलांग लगाई है। वह २५ पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें पर पहुंच गए हैं। उनके ६७९ अंक हैं। वरुण इंग्लैंड के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में सबसे ज्यादा १० विकेट चटकाए हैं। वरुण ने मंगलवार को राजकोट में तीसरे मैच में पांच विकेट हॉल लिया बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को २६ रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत सीरीज में २-१ से आगे है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोप्रâा आर्चर १३ पायदान ऊपर आ गए हैं।
वहीं अभिषेक शर्मा को भी लंबी छलांग लगाई है। वह ५९ पायदान ऊपर ४०वें स्थान पर चल गए हैं। वह ११५ रन बटोर चुके हैं। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और बेन डकेट पर आगे बढ़े हैं। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर संजू सैमसन को नुकसान झेलना पड़ा है। सूर्या चौथे स्थान पर कायम हैं लेकिन उनके २५ अंक घट गए हैं। सैमसन १७वें से लुढ़कर २९वें पर पायदान पर चले गए। दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

