लखनऊ में बिकी 56 हजार रुपए किलो मिठाई

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। लखनऊ में इस बार मिठाई और गिफ्ट के कारोबार में बढ़त देखने को मिली। नोटबंदी, जीएसटी और कोविड के कारण बाजार में गिरावट आई थी, लेकिन इस साल बाजार फिर गुलजार हो गया।स्थिति यह है कि गिफ्ट पैकेट ३२ हजार रुपए तक बिके।कारोबारियों का कहना है कि काफी समय बाद बाजार में यह रौनक देखने को मिली है। हालांकि पिछले साल की तुलना में सब कुछ महंगा है। खासकर ड्राईप्रâूट महंगा होने से गिफ़्ट पैकेट और काजू कतली जैसी मिठाइयों पर भी काफी असर पड़ा है।इस बार मिठाइयों में पहले की तरह छेना, खोया और मोतीचूर के लड्?डू की डिमांड बढ़ी है। बीच में कुछ सालों में चॉकलेट मिठाइयों ने इसकी जगह ली थी। उन्होंने बताया कि गिफ्ट पैकेट में उनके यहां इस बार काफी आइटम मंगाए गए थे।८कंचन स्वीट हाउस के मालिक नरेन्द्र तोलानी का कहना है कि ऐक्सपैरिमैंट के तौर पर थोड़ा कम माल मंगाया था, लेकिन रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा। ३२ हजार से लेकर ५००० हजार तक की कीमत वाले गिफ्ट पैक काफी आसानी से बिक गए। इस समय जो भी आइटम बचे हैं वह ३ से ५ हजार वाले हैं। उम्मीद से बेहतर खरीददारी हुई है।

