मुंबई 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA करेगी पूछताछ, तिहाड़ में रहेगी कड़ी सुरक्षा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़।
मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। उसे लेकर आ रहा विशेष विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। थोड़ी देर में उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। बाद में उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
राणा के प्रत्यर्पण के बाद पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान ने राणा से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उसने पिछले 20 वर्षों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है और अब वह कनाडा का नागरिक है। हालांकि, माना जा रहा है कि पाकिस्तान की यह दूरी इसलिए है क्योंकि राणा पाकिस्तानी सेना और ISI से जुड़ा रहा है और वह 26/11 हमलों में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर कर सकता है।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि राणा को अमेरिका में कानूनी प्रक्रिया के बाद भारत लाया गया है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने राणा के अपराध से जुड़े हज़ारों पन्नों के दस्तावेज़ अमेरिकी एजेंसियों को सौंपे थे और प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए थे।
वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 26/11 हमलों के समय कांग्रेस सत्ता में थी, लेकिन उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया था और मुंबई के लोग उनके आभारी हैं।
NIA मुख्यालय के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद कर दिया गया है क्योंकि यह स्टेशन एनआईए मुख्यालय के पास स्थित है।
दिल्ली पहुंचने के बाद एनआईए ने तहव्वुर राणा को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया और उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय भेजा गया। मुंबई हमलों की साजिश और उसमें उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ शुरू की जाएगी।

