तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े; छात्रा संग छेड़खानी मामले पर राजनीति गर्म

चेन्नई जनमुख न्यूज। चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय कैंपस में एक छात्रा से कथित यौन उत्पीड़न का मामले पर राजनीति थम नहीं रही है। इस घटना को लेकर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने न्याय की मांग करते हुए खुद को कोड़े मारे। साथ ही राज्य सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने इससे एक दिन पहले एलान किया कि वह ४८ दिनों के लिए उपवास पर रहेंगे, और प्रतिदिन सुबह अपने ऊपर छः कोड़े बरसाएंगे।
अन्नामलाई ने यह भी कहा था कि जब तक डीएमके को राज्य की सत्ता से हटा नहीं दिया जाता, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे।
अन्ना यूनिवर्सिटी में हुई घटना ने पूरे चेन्नई को हिलाकर रख दिया है। इसे लेकर तमिलनाडु की राजनीति भी गर्म है। यहां एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। मामला तब सामने आया, जब छात्रा ने इसकी पुलिस से खुद शिकायत की थी। शुरू में पुलिस ने केस को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। सोशल मीडिया पर केस उछला तब पुलिस हरकत में आई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ३७ वर्षीय आरोपी यूनिवर्सिटी परिसर के पास में बिरयानी बेचता है। घटना २३ दिसंबर की है।

