एसआईआर ड्यूटी के दबाव में शिक्षक की मौत, परिजनों ने लगाया काम के तनाव का आरोप

बरेली, जनमुख न्यूज़। जिले के बिशारतगंज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कंपोजिट के इंचार्ज प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा का रविवार रात निधन हो गया। वह बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 261 के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रूप में तैनात थे। परिजनों का आरोप है कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य के अत्यधिक दबाव के कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे।परिजनों के मुताबिक, रविवार रात भोजन करने के बाद विनोद कुमार शर्मा अपने कमरे में सोने चले गए।
रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं। परिजन इसे हार्ट अटैक से हुई मौत बता रहे हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार सुबह रिश्तेदारों और परिचितों ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।मृतक शिक्षक के पुत्र शिवांश शर्मा ने बताया कि उनके पिता वर्ष 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। एसआईआर कार्य को लेकर वह काफी परेशान रहते थे। शिवांश के अनुसार, उनके पिता ने एसआईआर ड्यूटी से मुक्त किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां को पत्र भी लिखा था।
पत्र में उन्होंने अपनी अधिक उम्र, आंखों की समस्या और मोबाइल फोन पर ऑनलाइन कार्य में असमर्थता का हवाला देते हुए ड्यूटी से हटाने की मांग की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि स्कूल के अन्य स्टाफ की ड्यूटी पहले ही हटाई जा चुकी थी, इसके बावजूद उनकी ड्यूटी बरकरार रखी गई।परिजनों का कहना है कि काम के दबाव के चलते वह लगातार तनाव में थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार की एसआईआर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। इस घटना ने एक बार फिर शिक्षकों पर बढ़ते कार्यभार और उससे जुड़ी परेशानियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

